ग्लोबल पीस अवार्ड

Swami Chidanand Saraswati honored with Global Peace Award

प्रश्न-हाल ही में ‘ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ ह्यूमन राइट्स लिबर्टीज एंड सोशल जस्टिस’ (AIHLS) ने किसको ग्लोबल पीस अवार्ड से सम्मानित किया?
(a) डॉ. एस. एस. चटर्जी
(b) स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज
(c) सद्गुरु जग्गी वासुदेव महाराज
(d) एम. वीरप्पा मोइली
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 दिसंबर, 2017 को ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ ह्यूमन राइट्स लिबर्टीज एंड सोशल जस्टिस (AIHLS) ने परमार्श निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज को ग्लोबल पीस अवार्ड से सम्मानित किया।
  • उन्हें यह सम्मान विश्व में शांति का संदेश प्रसारित करने के लिए मिला है।

संबंधित लिंक
https://www.jagran.com/uttarakhand/dehradun-city-saint-chidanand-saraswati-awarded-by-globle-peace-award-17182533.html