ग्रोहे-हुरून इंडिया रियल एस्टेट रिच लिस्ट-2021

प्रश्न-6 अप्रैल‚ 2022 को जारी ग्रोहे हुरून इंडिया रियल एस्टेट रिच लिस्ट‚ 2021 में किसे शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) राजीव सिंह
(b) एमपी लोढ़ा
(c) जितेंद्र विरवानी
(d) निरंजन हीरानंदानी
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • 6 अप्रैल‚ 2022 को देश के रियल एस्टेट क्षेत्र के सबसे अमीर उद्यमियों की सूची ‘ग्रोहे हुरून इंडिया रियल एस्टेट रिच लिस्ट’ (GROHE Hurun India Real Estate Rich List),2021 जारी की गई।
  • इस रिपोर्ट का यह 5वां संस्करण है।
  • यह देश के धनाढय रियल एस्टेट कारोबारियों की सूची है।
  • यह सूची संबंधित रियल एस्टेट कारोबार के नेटवर्क में उनके स्वामित्व के हिस्से पर आधारित हैं।
  • संपदा की गणना 31 दिसंबर‚ 2021 की स्थिति के अनुसार की गई है।
  • इसके अनुसार‚ डीएलएफ के चेयरमैन राजीव सिंह देश के सबसे अमीर रियल एस्टेट उद्यमी हैं।
  • उनकी कुल संपदा 61,220 करोड़ रुपये है।
  • विगत एक वर्ष में उनकी संपत्तियों में 68 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।
  • इसके बाद मैक्रोटेक डेवलपर्स के एम.पी. लोढ़ा और उनका परिवार 52,970 करोड़ रुपये की संपदा के साथ दूसरे स्थान पर है।
  • 26,290 करोड़ रुपये की संपत्तियाें के साथ चंदू रहेजा और के रहेजा का परिवार सूची में तीसरे स्थान पर रहा।
  • एम्बैसी ग्रुप के जितेंद्र विरवानी 23,620 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर रहे।
  • इसके बाद क्रमश: ओबेरॉय रियल्टी के विकास ओबेरॉय (22,780 करोड़ रुपये) हीरानंदन कम्युनिटीज के निरंजन हीरानंदानी (22,250 करोड़ रुपये)‚ बसंत (एम 3 एम. इंडिया) का परिवार (17,250 करोड़ रुपये)‚ बागमाने डेवलपर्स के राजा बागमाने (16,730 करोड़ रुपये)‚ जी अमरेंद्र रेड्डी एवं (जीएआर कॉरपोरेशन) परिवार (15,000 करोड़ रुपये) एवं रुनवाल डेवलपर्स के सुभाष रुनवाल का परिवार (11,400) करोड़ रुपये) है।
  • इस सूची में 71 कंपनियों और 14 शहरों के 100 व्यक्तियों को स्थान दिया गया है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक-

https://www.businessworld.in/article/Wealth-of-Top-100-Real-Estate-Rich-Jumps-30-at-Rs-4-53-Lakh-Cr-Report/06-04-2022-424707/