ग्रामीण विकास मंत्रालय जिओमार्ट के मध्य समझौता

प्रश्न – 22 दिसंबर‚ 2023 को ग्रामीण विकास मंत्रालय और जिओमार्ट के मध्य किसलिए समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ है?
(a) ग्रामीण विकास से संबंधित उत्पादों को तैयार करने में निवेश हेतु
(b) एसएचजी को प्रोत्साहन राशि प्रदान करने हेतु
(c) डीएवाई-एनआरएलएम (Day-NRLM) के स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के उत्पादों के बाजार तक पहुंच बढ़ाने हेतु
(d) ग्रामीण एसएचजी कारीगरों को प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • ग्रामीण विकास मंत्रालय और जिओमार्ट के बीच इस साझेदारी से डीएवाई-एनआरएलएम से जुड़े सभी एसजीएच विक्रेताओं को अपने व्यवसाय को ऑनलाइन करने का लाभ और मार्गदर्शन मिलेगा।
  • जिओमार्ट एसएचजी को मार्केटप्लेस पर अपने खाते को संचालित करने के लिए आवश्यक सेट-अप तैयार करने में भी मदद करेगा।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1989521

https://economictimes.indiatimes.com/industry/services/retail/ministry-of-rural-development-signs-mou-with-reliance-jiomart/articleshow/106216527.cms