ग्रामीण भारत सशक्तिकरण

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) मार्च‚ 2024 में यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (यूएसओएफ) ने ग्रामीण भारत में डिजिटल सशक्तिकरण हेतु प्रसार भारती और ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स के साथ एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किया।
(2) त्रिपक्षीय समझौते का उद्देश्य यूएसओएफ के तहत भारत नेट बुनियादी ढांचे का लाभ उठाते हुए देश भर में सस्ती और सुलभ डिजिटल सेवाओं की पहुंच प्रदान करना है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • इस समझौते के तहत प्रसार भारती अपनी व्यापक विरासत‚ लोगों तक पहुंच और ब्रांड का उपयोग करते हुए अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए सामग्री तैयार करेगा।
  • यूनिवर्सल सर्विस अब्लिगेशन फंड की भूमिका ग्राम पंचायतों और ग्राम सभा में हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड की पहुंच प्रदान करने में प्रसार भारती के ओटीटी प्लेटफॉर्म की पूरक होगी जो कि लाइव टीवी और ऑन डिमांड सामग्री प्रस्तुत करेगा।
  • जबकि ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स विभिन्न क्षेत्रों में डिजिटल कॉमर्स को सक्षम करने हेतु तकनीकी विशेषताओं और बुनियादी ढांचे में योगदान प्रदान करेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2013822