गोल्ड डोर (स्वर्ण अयस्क) आयात अब रिस्ट्रिक्टेड कैटेगरी में

Govt puts gold dore imports under restricted category

प्रश्न-हाल ही में सरकार ने गोल्ड डोर (स्वर्ण अयस्क) को रिस्ट्रिक्टेड कैटेगरी में डाल दिया है। विश्व में भारत का स्वर्ण उपभोग में स्थान है-
(a) पांचवां
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 नवंबर, 2018 को विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने गोल्ड डोर (स्वर्णअयस्क) को रिस्ट्रिक्टेड कैटेगरी में डाल दिया है।
  • इसका मतलब है कि इसके आयात के लिए अब आयात को लाइसेंस की जरूरत होगी।
  • ध्यातव्य है कि विश्व में भारत का स्वर्ण उपभोग में दूसरा स्थान है।
  • भारत एक साल में लगभग 900 टन सोने का आयात करता है।
  • सोने का आयात अक्टूबर महीने में मूल्य के संदर्भ में करीब 43 प्रतिशत गिरकर 1.68 अरब डॉलर रहा।

संबंधित लिंक…

https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/foreign-trade/government-puts-gold-dore-imports-under-restricted-category/articleshow/66887279.cms

https://www.businesstoday.in/pti-feed/govt-puts-gold-dore-imports-under-restricted-category/story/296250.html