गोरखपुर हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण

Chief Minister launches new terminal building of Gorakhpur Airport

प्रश्न-गोरखपुर में हवाई सेवा की शुरूआत पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह के प्रयास से शुरू हुई थी जो किन्हीं कारणों से बन्द हो गयी थी। यह सेवा पुनः किस वर्ष प्रारंभ हुई?
(a) वर्ष 1999
(b) वर्ष 2000
(c) वर्ष 2001
(d) वर्ष 2002
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14 जून, 2017 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन (फेज-1) का लोकार्पण किया।
  • 1400 वर्गमीटर में बने इस भवन की निर्माण लागत राशि 22.34 करोड़ रुपये है।
  • इस भवन में 100 यात्रियों के बैठने की क्षमता है।
  • गोरखपुर में हवाई सेवा की शुरूआत पूर्व मुख्यमंत्री बीर बहादुर सिंह के प्रयास से शुरू हुई थी जो किन्हीं कारणों से बंद हो गयी थी।
  • यह सेवा वर्ष 2000 में पुनः प्रारंभ हुई।
  • ध्यातव्य है कि प्रदेश के जेवर (नोएडा) तथा कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण किया जा रहा है।
  • इसी दिन मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में शाही ग्लोबल हॉस्पिटल में सुपर मल्टी स्पेशियलिटी सेवाओं का उद्घाटन किया।
  • इसके अलावा उन्होंने गोरखपुर के हरनामपुर गांव में बाबा साहब भीमराव की प्रतिमा का अनावरण और लोकार्पण भी किया।

संबंधित लिंक
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=351
http://upnews360.in/newsdetail/75280/hi
http://www.tribuneindia.com/news/nation/adityanath-opens-new-airport-terminal-at-gorakhpur/422263.html