गैर-बासमती सफेद चावल नीति में बदलाव

प्रश्न – जुलाई‚ 2023 में गैर-बासमती सफेद चावल नीति में बदलाव कर इसे ‘20 प्रतिशत निर्यात शुल्क के साथ मुक्त’ से हटाकर तुरंत प्रतिबंधित श्रेणी में डाल दिया गया है। देश के कुल चावल निर्यात में गैर-बासमती सफेद चावल योगदान कितना होता है?
(a) 15 प्रतिशत (b) 20 प्रतिशत
(c) 25 प्रतिशत (d) 30 प्रतिशत
उत्तर – (c)

  • गैर-बासमती चालव (उसना चावल) और बासमती चावल की निर्यात नीति में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
  • कुल चावल निर्यात में इसका ही योगदान सर्वाधिक होता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1941224