गुजरात में बीमा कवर मुआवजा राशि में वृद्धि

प्रश्न-हाल ही में गुजरात सरकार द्वारा आकस्मिक मृत्यु या अक्षमता की स्थिति में किसानों के लिए प्रदत्त बीमा कवर मुआवजे की राशि में वृद्धि की घोषणा की गई। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह घोषणा राज्य सरकार ने 20 सितंबर, 2018 को की।
(b) इससे राज्य में 1.75 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे।
(c) आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में प्रदत्त मुआवजे की राशि को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया गया है।
(d) आंशिक विकलांगता, अंग या आंख खोने की स्थिति में मुआवजा राशि 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी गई है।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 20 सितंबर, 2018 को गुजरात सरकार द्वारा आकस्मिक मृत्यु या अक्षमता की स्थिति में किसानों के लिए प्रदत्त बीमा कवर मुआवजे को राशि में दोगुनी बढ़ोत्तरी करने की घोषणा की गई।
  • इससे राज्य में 2.5 करोड़ से अधिक किसान लाभान्वित होंगे।




  • इस घोषणा के तहत आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में प्रदत्त मुआवजा राशि को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये और आंशिक विकलांगता, अंग या आंख खोने की स्थिति में मुआवजा राशि को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है।
  • यह राशि दुर्घटना बीमा योजना के तहत प्रदान की जाएगी।
  • राज्य के सभी किसान, जो राजस्व रिकॉर्ड में व्यक्तिगत या संयुक्त खाता रखते हैं, इस योजनान्तर्गत लाभ के पात्र होंगे।
  • बढ़ी हुई प्रीमियम राशि (70 करोड़ रुपये से अधिक) राज्य सरकार वहन करेगी।

संबंधित लिंक
https://www.thehindubusinessline.com/economy/agri-business/gujarat-doubles-compensation-in-farmer-accident-cover-scheme/article24998406.ece
http://newsonair.nic.in/Main-News-Details.aspx?id=353096