गाय से लाभ पर शोध हेतु समिति

Union Science and Technology Minister to head panchgavya panel with RSS

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने गाय से लाभ पर शोध हेतु किसकी अध्यक्षता में समिति गठित की है?
(a) डॉ. हर्षवर्धन
(b) डॉ. विजय भाटकर
(c) प्रो.वी.राम गोपाल राव
(d) आर.ए. माशेलकर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 16 जुलाई, 2017 को केंद्र सरकार ने गाय से लाभ पर शोध हेतु केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान और पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय संचालन समिति नाम की एक 19 सदस्यीय समिति गठित की।
  • यह समिति ऐसी परियोजना का चयन करेगी जो पोषण, स्वास्थ्य और कृषि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में पंचगव्य अर्थात गाय का गोबर, मूत्र, दूध, दही और घी के लाभों को वैज्ञानिक रूप से विधिमान्य बताने में मदद करे।
  • आरएसएस की विज्ञान इकाई ‘विज्ञान भारती’ (Vijenana Bharti) के अध्यक्ष एवं नालन्दा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विजय भाटकर इस समिति के सह-अध्यक्ष हैं।
  • समिति के अन्य सदस्यों में सीएसआईआर के पूर्व निदेशक आर.ए. माशेलकर आईआईटी-दिल्ली के निदेशक प्रो.वी. रामगोपाल राव, विज्ञान भारती के महासचिव ए. जयकुमार और गो-विज्ञान अनुसंधान केंद्र के सुनील मानसिंह आदि प्रमुख हैं।
  • इसके अलावा समिति में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी एवं ऊर्जा मंत्रालय के सचिवों को शामिल किया गया है।
  • इस समिति का कार्यकाल 3 वर्ष होगा।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/national/benefits-of-cow-urine-science-technology-minister-to-head-panel-with-rss-vhp-members/article19289223.ece
http://www.jagran.com/news/national-government-has-formed-a-committee-for-research-on-benefits-from-the-cow-16378313.html
http://navbharattimes.indiatimes.com/india/pti-language-special-government-created-committee-for-research-on-cow-benefit-rss-vhp-members-included/articleshow/59618463.cms