गंगा नदी बेसिन प्रबंधन और अध्ययन के लिए नया केंद्र

प्रश्न-हाल ही में जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय के अधीन स्वच्छ गंगा के लिए राष्ट्रीय मिशन ने किस संस्थान के सहयोग से नई दिल्ली में गंगा नदी बेसिन प्रबंधन और अध्ययन के लिए एक नए केंद्र का औपचारिक शुभारंभ किया?
(a) आईआईटी, कानपुर
(b)आईआईटी, रुड़की
(c) आईआईटी, दिल्ली
(d)एमएनएनआईटी, इलाहाबाद
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 17 अप्रैल, 2016 को जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय के अधीन स्वच्छ गंगा के राष्ट्रीय मिशन ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT-K) कानपुर के सहयोग से नई दिल्ली में गंगा नदी बेसिन प्रबंधन और अध्ययन के लिए एक नए केंद्र (CGRBMS) का औपचारिक शुभारंभ किया।
  • यह केंद्र सरकार के लिए एक थिंक टैंक के रूप में कार्य करने के अलावा गंगा नदी बेसिन के तहत सभी गतिविधियों में समन्वय के लिए एक ज्ञान केंद्र के रूप में कार्य करेगा।
  • इसकी गतिविधियों में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, नवाचार, सामाजिक, आर्थिक, वित्तीय और निवेश से संबंधित पहलू शामिल होंगे।
  • ज्ञातव्य है कि मंत्रालय ने आईआईटी कानपुर के साथ गंगा नदी बेसिन प्रबंधन योजना के गतिशील विकास और कार्यान्वयन में लगातार वैज्ञानिक सहायता के प्रावधान के लिए एक 10 वर्षीय अनुबंध ज्ञापन (MoA) हस्ताक्षरित किए हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=138934