गंगा ग्राम परियोजना

ganga gram project

प्रश्न- गंगा तट पर बसे गांवों को खुले में शौच से मुक्त घोषित करने के पश्चात मंत्रालय व राज्य सरकारों द्वारा 24 ऐसे गांवों की पहचान की गई है, जिन्हें गंगा ग्राम के रूप में परिवर्तित किया जाएगा। इन गांवों को गंगा ग्राम में बदलने का लक्ष्य रखा गया है-
(a)  1 अगस्त, 2018 तक
(b) 15 सितंबर, 2018 तक
(c)  20 नवंबर, 2018 तक
(d) 31 दिसंबर, 2018 तक
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 23 दिसंबर, 2017 को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में गंगा ग्राम स्वच्छता सम्मेलन का आयोजन किया गया।
  • इस सम्मेलन के दौरान नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत गंगा ग्राम परियोजना का औपचारिक शुभारंभ किया गया।
  • इस योजना का उद्देश्य-गंगा नदी के तट पर गांवों में संपूर्ण स्वच्छता लाना है।
  • गंगा ग्राम परियोजना के अंतर्गत ठोस और द्रव कचरा प्रबंधन, तालाबों और अन्य जलाशयों का पुनरुद्धार, जल संरक्षण परियोजनाएं, जैविक खेती, बागवानी तथा औषधीय पौधों को प्रोत्साहन देना शामिल है।
  • इस अवसर पर ही गंगा स्वच्छता मंच का भी शुभारंभ किया गया।
  • ज्ञातव्य है कि पेयजल और स्वच्छता मंत्री उमा भारती की पहल पर इस मंच का गठन हुआ है।
  • इस मंच में शिक्षाविद्, नागरिक संगठन व आम नागरिक शामिल हैं।
  • गंगा स्वच्छता सम्मेलन में गंगा तट पर स्थित राज्यों के 500 ग्राम सरपंच व 1400 प्रतिनिधियों सहित राज्य व जिला अधिकारी तथा गंगा स्वच्छता मंच के स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
  • गंगा तट पर बसे गांवों को खुले में शौच से मुक्त घोषित करने के पश्चात मंत्रालय व राज्य सरकारों द्वारा 24 ऐसे गांवों की पहचान की गई है, जिन्हें गंगा ग्राम के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।
  • 31 दिसंबर, 2018 तक इन गांवों को गंगा ग्राम में बदलने का लक्ष्य रखा गया है।
  • इस योजना के संदर्भ में नीतियों के निर्माण के साथ ही सभी आवश्यक निर्णय लेने हेतु पेयजल व स्वच्छता मंत्री की अध्यक्षता में सलाहकार समिति गठित की गई है।
  • इसके अतिरिक्त एक अन्य समिति का गठन किया गया है, जो परियोजना का पर्यवेक्षण करेगी, समन्वय स्थापित करेगी तथा इसे लागू करेगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1513857
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=174802