खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन मंच लांच

FSSAI launches online platform for food inspection, sampling

प्रश्न-हाल ही में खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण खाद्य सुरक्षा और नमूनाकरण में पारदर्शिता लाने हेतु लांच किया गया एक राष्ट्रव्यापी आनलॉइन मंच है-
(a) FoBAScoSI
(b) FoPCoDSI
(c) FoSCoRIS
(d) FoARoPIS
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 सितंबर, 2017 को भारत के खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (Food Saftey and Standrds Authority of India) द्वारा खाद्य सुरक्षा निरीक्षण और नमूनाकरण में पारदर्शिता लाने हेतु एक राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन मंच FoSCoRIS लांच किया गया।
  • यह वेब आधारित प्रणाली सरकार के मानदंडों के अनुसार खाद्य व्यवसायों द्वारा खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता मानकों का अनुपालन करने में मददगार होगी।
  • यह सभी प्रमुख हितधारकों खाद्य व्यवसाय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, नामित अधिकारियों, राज्य खाद्य सुरक्षा आयुक्तों को देशव्यापी आईटी मंच पर एक साथ लाएगा।

संबंधित लिंक
http://economictimes.indiatimes.com/industry/cons-products/food/fssai-launches-online-platform-for-food-inspection-sampling/articleshow/60469712.cms
http://www.hindustantimes.com/india-news/regulator-fssai-launches-online-platform-for-food-inspection-sampling/story-AcFhd1G231MNzKJI5NzHaO.html