खाद्य मूल्य शृंखला के विकास के लिए सहयोग हेतु समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के प्रस्ताव को मंजूरी

प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश और किस देश के बीच प्रदेश में खाद्य मूल्य शृंखला के विकास के लिए सहयोग हेतु सहयोग ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) नीदरलैंड
(b) इस्राइल
(c) जापान
(d) दक्षिण कोरिया
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 30 अक्टूबर, 2018 को संपन्न उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में उत्तर प्रदेश और जापान के बीच प्रदेश में खाद्य मूल्य शृंखला के विकास के लिए सहयोग हेतु सहयोग ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी।
  • सहयोग ज्ञापन के मसौदे के तहत जापानी कंपनियां कृषि एवं खाद्य संबंधी उद्योगों में निवेश करेंगी।
  • उत्तर प्रदेश सरकार और जापान के कृषि, वानिकी और मत्स्य पालन विभाग द्वारा राज्य में खाद्य मूल्य शृंखला (Food Value Chain) विकसित की जाएगी।
  • हस्ताक्षरित किया जाने वाला सहयोग ज्ञापन प्रारंभ में हस्ताक्षर की तिथि से 5 वर्ष के लिए प्रभावी होगा।
  • इस अवधि के पश्चात आपसी सहमति से इसकी अवधि बढ़ाई जा सकती है।
  • गौरतलब है कि खाद्य मूल्य शृंखला के अंतर्गत खाद्य उत्पादकों, खाद्य संसाधकों, विपणकों, खाद्य सेवा कंपनी, खुदरा विक्रेताओं एवं सहायक समूहों को जोड़ा जाता है एवं इनके सम्मिलित प्रयास से व्यापार को बढ़ावा प्रदान किया जाता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://information.up.nic.in/attachments/files/5bd85688-8270-4318-b96d-21460af72573.pdf
https://www.indiatoday.in › Education Today › GK & Current Affairs › Current Affairs