क्वालिटी ऑफ नेशनेलिटी इंडेक्स, 2017

प्रश्न-हाल ही में हेनले एंड पार्टनर्सः कोचेनोव क्वालिटी ऑफ नेशनेलिटी इंडेक्स, 2017 जारी की गई। इसमें भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 101वां
(b) 106वां
(c) 80वां
(d) 125वां
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 20 अप्रैल, 2018 को हेनले एंड पार्टनर्सः कोचेनोव क्वालिटी ऑफ नेशनेलिटी इंडेक्स (Quality of Nationality Index), 2017 जारी की गई।
  • यह क्वालिटी ऑफ नेशनेलिटी इंडेक्स का तीसरा संस्करण है।
  • यह सूची निम्न मानकों पर आधारित हैं-
    1-बाह्य कारक
    (i) यात्रा स्वतंत्रता का महत्व (Weight of Travel Freedom)
    (ii) यात्रा स्वतंत्रता की विविधता (Diversity Travel of Freedom)
    (iii) बसने की स्वतंत्रता का महत्व (Weight of Settlement Freedom)
    (iv) बसने की स्वतंत्रता की विविधता (Diversity of Settlement Freedom)
    2. आंतरिक कारक
    (i) मानव विकास (Human Development)
    (ii) आर्थिक मजबूती (Economic Strength)
    (iii) शांति और स्थिरता (Peace and Stability)
  • इस सूचकांक में फ्रांस को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
  • जिसका अर्थ है कि विश्व में फ्रांस की नागरिकता सबसे बेहतर है।
  • इसके पश्चात जर्मनी को दूसरा, आइसलैंड को तीसरा, डेनमार्क को चौथा तथा नीदरलैंड्स को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • अन्य प्रमुख देशों में अमेरिका को 27वां, जापान को 29वां, ब्राजील को 37वां, चीन को 59वां तथा रूस को 63वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इस सूचकांक में सबसे निचला स्थान प्राप्त करने वाले देश हैं-(167) सोमालिया, (166) अफगानिस्तान, (165) इराक, (164) दक्षिण सूडान तथा (163) केंद्रीय अफ्रीकी गणराज्य।
  • जिसका अर्थ है कि उपर्युक्त देशों की नागरिकता विश्व में सबसे बदतर है।
  • इस सूचकांक में भारत को 106वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • भारत के साथ पश्चिमी अफ्रीकी देश सेनेगल 106वें स्थान पर संयुक्त रूप से काबिज है।
  • भारत के पड़ोसी देशों में भूटान को 122वां, श्रीलंका को 134वां, बांग्लादेश को 149वां, नेपाल को 152वां तथा पाकिस्तान को 159वां स्थान प्राप्त हुआ है।

संबंधित लिंक
https://www.nationalityindex.com/methodology
https://www.nationalityindex.com/assets/QNI_2017_GENERAL_RANKINGS_180411.pdf