क्लाइमिंग वर्ल्ड कप, 2017

IFSC Climbing Worldcup (B) - Navi Mumbai (IND) 2017

प्रश्न-हाल ही में IFSC द्वारा आयोजित क्लाइमिंग वर्ल्ड कप, 2017 की मेजबानी भारत के किस शहर ने की?
(a) दिल्ली
(b) चेन्नई
(c) कोलकाता
(d) मुंबई
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ स्पोर्ट क्लाइमिंग (IFSC: International Federation of Sport Climbing) द्वारा आयोजित वर्ल्ड कप का 6वां संस्करण वाशी, नवी मुंबई में संपन्न। (24-25 जून, 2017)
  • इटली आधारित IFSC के पांचों महाद्वीप में 86 सदस्य फेडरेशन संगठन में शामिल हैं।
  • भारतीय पर्वतारोहण संस्थान (IMF) इस विश्व कप का मेजबान था, जिसके अध्यक्ष कर्नल एच.एस. चौहान हैं।
  • लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहे IMF ने आयोजन की जिम्मेदारी मुंबई आधारित गिरिविहार पर्वतारोहण क्लब को दी थी।
  • ग्रेट ब्रिटेन की शउन कॉक्सी ने महिला वर्ग तथा द. कोरिया के जोंगवो चोन ने पुरुष वर्ग का स्वर्ण पदक जीत लिया।
  • उल्लेखनीय है कि स्पोर्ट क्लाइमिंग वर्ष 2020 के टोक्यो ओलंपिक में पहली बार अतिरिक्त खेलों के रूप में शामिल होने वाले पांच खेलों में से एक है।
  • अन्य चार खेल हैं- बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, कराटे, स्केटबोर्ड एवं सर्फिंग।

संबंधित लिंक
http://www.ifsc-climbing.org/index.php/world-competition#!comp=6252&cat=6
http://www.ifsc-climbing.org/index.php/world-competition#!comp=6252&cat=5
http://www.ifsc-climbing.org/index.php/world-competition#!comp=6252&cat=6
http://www.ptinews.com/news/8825947_IFSC-World-Cup-of-Climbing-will-be-held-in-Mumbai.html