क्रिकेट बोर्ड द्वारा ट्रांसजेंडर नीति की घोषणा

first transgender policy
प्रश्न-हाल ही में किस क्रिकेट बोर्ड एक ट्रांसजेंडर नीति की घोषणा की गई?
(a) क्रिकेट कनाडा
(b) क्रिकेट आस्ट्रेलिया
(c) BCCI
(d) न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 8 अगस्त, 2019 को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने एक प्रेस रिलीज जारी कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और सामुदायिक क्रिकेट में ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए एक ट्रांसजेंडर नीति की घोषणा की है।
  • इसके अनुसार CA लिंग पहचान के साथ क्रिकेट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को एक एलीट क्रिकेट नीति और दिशा‘-निर्देश के तहत सामुदायिक क्रिकेट खेलने की अनुमति प्रदान करेंगें।
  • CA की नीति लिंग पहचान के आधार पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के साथ जुड़ी हुई है जो अलग-अलग हैं।
  • ट्रांसजेंडर नीति के अनुसार ताकत, सहनशक्ति या काया के प्रासंगिक पहलुओं पर विचार करने के लिए इस नीति के तहत कोई भी खिलाड़ी जो महिला क्रिकेट में भाग ले रहा है, उसे यह स्थापित करने में सक्षम होना चाहिए कि सीरम (Serum) में टेस्टोस्टेरोन की उनकी मात्रा लगातार 10 नैनोमीटर प्रति लीटर से कम हो या कम से कम 12 महीनों के लिए होना चाहिए।
  • नीति में सामुदायिक क्रिकेट स्तर पर क्लबों और संघों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि वह ट्रांसजेंडर और लिंग विविध खिलाड़ियों को खेल में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.espncricinfo.com/story/_/id/27343920/cricket-australia-announces-first-transgender-policy

https://www.theguardian.com/sport/2019/aug/08/cricket-australia-launches-inclusion-policy-for-transgender-and-gender-diverse-players