क्रिकेट अकादमी क्रिककिंगडम के ब्रांड एम्बेसडर

Rohit Sharma becomes CricKingdom's brand ambassador

प्रश्न- अप्रैल 2020 में भारतीय क्रिकेट टीम के किस खिलाड़ी को दुबई स्थित क्रिकेट अकादमी क्रिककिंगडम का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया?
(a) विराट कोहली
(b) रोहित शर्मा
(c) धवल कुलकर्णी
(d) के. एल. राहुल
उत्तर- (b)
संबंधित तथ्य

  • 15 अप्रैल 2020 को भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा को दुबई स्थित क्रिकेट अकादमी क्रिककिंगडम का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है।
  • यह अकादमी वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप कम होने के पश्चात अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी कोचिंग सुविधा प्रदान करेगी।
  • क्रिककिंगडम की मदद से कोचों की सेवाएं लेने के अलावा मैदान और नेट की सुविधा की बुकिंग की जा सकती है और साथ ही अकादमियों का प्रबंधन भी कर सकती है।
  • रोहित का नाम इस अकादमी के निदेशक के रूप में भी प्रस्तावित है।
  • मुंबई के तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी भी इस अकादमी के मेंटर में से एक हैं। इस अकादमी के साथ कम से कम 20 कोच जुड़े हुए हैं।
  • यह अकादमी 4 वर्ग में कोचिंग प्रदान करती है जिसमें 5 से 8 वर्ष, 8 से 13 वर्ष, 13 वर्ष से अधिक और क्लब एवं एलीट स्टार के क्रिकेटर शामिल हैं।

लेखक –विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://sportstar.thehindu.com/cricket/rohit-sharma-brand-ambassador-crickingdom-cricket-academy-dhawal-kulkarni-online-cricket-coaching/article31353218.ece