क्यूबा में अमेरिकी राजदूत की नियुक्ति

Obama nominates Cuba ambassador, first in over half-century

प्रश्न-हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने किसे क्यूबा में पचास वर्ष पश्चात पहला अमेरिकी राजदूत नियुक्त किया?
(a) रिचर्ड राहुल वर्मा
(b) रिचर्ड निक्सन
(c) जेफ्री डेलॉरेन्टिस
(d) जॉन शोर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 सितंबर, 2016 को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वरिष्ठ राजनयिक जेफ्री डेलॉरेन्टिस (Jeffrey Delaurontis) को पांच दशक बाद क्यूबा में पहला अमेरिकी राजदूत नियुक्त किया।
  • अभी अमेरिकी सीनेट द्वारा से इस नियुक्ति की पुष्टि किया जाना है।
  • उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने जुलाई, 2015 में क्यूबा के साथ राजनयिक संबंध स्थापित कर दूतावास खोला था।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://havana.usembassy.gov/ambassador.html
http://navbharattimes.indiatimes.com/world/america/obama-nominates-jeffrey-delaurentis-to-be-first-cuban-ambassador-in-55-years/articleshow/54562798.cms
http://edition.cnn.com/2016/09/27/politics/obama-cuba-ambassador/