कौमी एकता सप्ताह, 2015

Qaumi Ekta Week

प्रश्न-कौमी एकता सप्ताह, 2015 कब मनाया गया?
(a) 19 नवंबर-25 नवंबर, 2015
(b) 19 अक्टूबर-25 अक्टूबर, 2015
(c) 19 जनवरी-25 जनवरी, 2015
(d) 19 जुलाई-25 जुलाई, 2015
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • गृह मंत्रालय भारत सरकार ने 19 नवंबर-25 नवंबर, 2015 को कौमी एकता सप्ताह के रूप में मनाए जाने की घोषणा की।
  • गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह ने राज्य सरकारों से अनुरोध किया कि वे संगठित, होकर कौमी एकता सप्ताह का आयोजन करें, जिससे लोगों में सांप्रदायिक सौहार्द्र और राष्ट्रीय एकता की भावना का संदेश जाए।
  • कौमी एकता सप्ताह को राष्ट्रीय एकता सप्ताह भी घोषित किया गया।
  • कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत 19 नवंबर, 2015 को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।
  • राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर धर्मनिरपेक्षता, अहिंसा और असांप्रदायिकता आदि विषयों पर बैठकों एवं सेमिनार का आयोजन किया गया।
  • 20 नवंबर, 2015 को ‘अल्पसंख्यकों का कल्याण दिवस’ (Welfare of Minorities Day) के रूप में मनाया गया।
  • 21 नवंबर, 2015 को ‘भाषाई सामंजस्य दिवस (Linguistic Harmony Day) के रूप में मनाया गया।
  • भाषाई सामंजस्य दिवस के अवसर पर विशेष साक्षरता समारोह तथा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिससे देश के विभिन्न क्षेत्र के लोग देश की भाषाई विरासत को समझें।
  • 22 नवंबर, 2015 को ‘कमजोर वर्ग दिवस (Weaker Sections Day) के रूप में मनाया गया।
  • कमजोर वर्ग दिवस के अवसर पर सरकारों द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विकास के लिए बनाई गई योजनाओं का विवरण दिया गया।
  • कमजोर वर्ग दिवस के अवसर पर सरकारों द्वारा अतिरिक्त भूमि को भूमिहीन किसानों में बांटने को लेकर बनाए गए नियमों की भी व्याख्या की गई।
  • 23 नवंबर, 2015 को ‘सांस्कृतिक एकता दिवस’ (Cultural Unity Day) के रूप में मनाया गया।
  • सांस्कृतिक एकता दिवस के अवसर पर प्राचीन भारतीय परंपराओं पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा अनेकता में एकता का संदेश दिया गया।
  • 24 नवंबर, 2015 को ‘महिला दिवस’ (Women’s Day) के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर देश एवं समाज के विकास में महिलाओं की भूमिका एवं महत्व को बताया गया।
  • 25 नवंबर, 2015 को ‘प्राकृतिक संरक्षण दिवस’ (Conservation Day) के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में जागरूकता फैलाने की बात की गई।
  • ‘सांप्रदायिक सौहार्द्र के लिए राष्ट्रीय संस्था’ (The National Foundation for communal Harmony-NFCH) नामक स्वायत्त संस्था ने गृह मंत्रालय के साथ मिलकर कौमी एकता सप्ताह के अनुरूप सांप्रदायिक सौहार्द्र अभियोजन का आयोजन किया।
  • इसी संस्था ने 25 नवंबर, 2015 को ‘सांप्रदायिक सौहार्द्र झंडा दिवस’ मनाया। यह संस्था सांप्रदायिक सौहार्द्र एवं राष्ट्रीय एकता को बढ़ाने के लिए कार्य करती है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=130352
http://www.nfch.nic.in/