को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लांच करने की घोषणा

RBL Bank partners Bajaj Finance to launch co-branded credit cards

प्रश्न-हाल ही में किस बैंक द्वारा गैर बैकिंग वित्तीय कंपनी बजाज फाइनेंस के साथ भारतीय ग्राहकों हेतु को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड की शृंखला लांच करने की घोषणा की गई है?
(a) कोटक महिंद्रा बैंक
(b) आरबीएल बैंक
(c) एचडीएफसी बैंक
(d) आईसीआईआई बैंक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 नवंबर, 2016 को निजी क्षेत्र के ऋणदाता आरबीएल बैंक (RBL Bank) द्वारा गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी बजाज फाइनेंस के साथ भारतीय ग्राहकों हेतु को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड शृंखला लांच करने की घोषणा की गई।
  • इस क्रेडिट कार्डस को वित्तीय वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में लांच करना प्रस्तावित किया गया है।
  • इस को-ब्रांडेड कार्ड का लक्ष्य मेट्रो एवं नॉन मेट्रो शहरों में रहने वाले वे लोग हैं, जिनके पास क्रेडिट कार्ड उपलब्ध नहीं है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.business-standard.com/article/news-cm/rbl-bank-and-bajaj-finance-partner-to-launch-co-branded-credit-card-116112301213_1.html
http://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/rbl-bank-ties-up-with-bajaj-finance-for-co-branded-credit-cards/articleshow/55664130.cms
http://money.livemint.com/news/company/news/rbl-bank-partners-bajaj-finance-to-launch-co-branded-credit-cards-508163.aspx