कोविड-19 के विरुद्ध फीफा का अभियान

WHO, FIFA launch joint campaign to equip football community to tackle COVID-19

प्रश्न – 23 मार्च 2020 को फीफा ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर कोरोना वायरस (कोविड-१९) के विरुद्ध एक जागरूकता अभियान की शुरुआत की। इस अभियान में किस भारतीय फुटबॉलर को भी शामिल किया गया है?
(a) गुरप्रीत सिंह संधू
(b) सुनील छेत्री
(c) बाइचुंग भूटिया
(d) आईएम विजयन
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य

  • 23 मार्च 2020 को फीफा ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर कोरोना वायरस (कोविड-19) के विरुद्ध एक जागरूकता अभियान की शुरुआत की।
  • जागरूकता अभियान का शीर्षक ‘Pass the Message to Kick Out Coronavirus’ है।
  • इस अभियान में विश्व के 28 मौजूदा और पूर्व फुटबॉलरों को शामिल किया गया है,
  • जिसमें भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री भी शामिल हैं।
  • इस अभियान के माध्यम से विश्व भर के लोगों से इस बीमारी के प्रसार को रोकने हेतु पांच प्रमुख चरणों का पालन करने का आह्वान इन फुटबॉलरों द्वारा किया जा रहा है।
  • पांच प्रमुख चरणों में हाथ धोना, खांसते समय मुंह को कपड़े से ढकना, चेहरा नहीं छूना, शारीरिक दूरी बनाए रखना और घरों में रहना शामिल है।
  • यह अभियान 13 विभिन्न भाषाओं में संचालित है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.who.int/news-room/detail/23-03-2020-pass-the-message-five-steps-to-kicking-out-coronavirus