‘कॉस्मो-2018’ ट्रेडफेयर

प्रश्न-‘कॉस्मो-2018’ ट्रेडफेयर किस राज्य में आयोजित किया जा रहा है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) झारखंड
(c) हरियाणा
(d) हिमाचल प्रदेश
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 28 सितंबर, 2018 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कृषि निर्माण और ट्रेड पर केंद्रित ‘कास्मो-2018’ का शुभारंभ किया।
  • इसका आयोजन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के निकट ग्राम जोरा में किया गया।
  • इसका समापन 2 अक्टूबर, 2018 को हुआ।
  • इस ट्रेडफेयर का आयोजन रोटरी क्लब द्वारा किया गया।
  • इस ट्रेडफेयर में पहली बार कृषि क्षेत्र को शामिल किया गया है।
  • मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ‘छत्तीसगढ़ लेनिन’ वस्त्र का लोकार्पण किया।
  • यह वस्त्र अलसी के रेसों से निर्मित किया गया है।
  • इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. के.पी. शर्मा और कृषक रामाधार देवांगन ने ‘छत्तीसगढ़ लेनिन’ कपड़े को विकसित किया है।
  • इसी अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘सुरक्षित खेती’ शीर्षक से प्रकाशित पुस्तिका का विमोचन भी किया।

[विजय प्रताप सिंह ]

संबंधित लिंक…
https://naidunia.jagran.com/chhattisgarh/raipur-fiveday-cosmo-expo-in-capital-from-september28-2539362
https://bit.ly/2A1yY3w