कॉर्निया प्रत्यारोपण का विकल्प विकसित

प्रश्न-सितंबर‚ 2021में किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के अनुसंधानकर्ताओं ने कॉर्निया प्रत्यारोपण का विकल्प विकसित किया हैं?
(a) आईआईटी‚ हैदराबाद
(b) आईआईटी‚ मद्रास
(c) आईआईटी‚ रोपड़
(d) आईआईटी‚ खड़गपुर
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • सितंबर‚ 2021 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)‚ हैदराबाद के अनुसंधानकर्ताओं ने कॉर्निया प्रत्यारोपण का विकल्प विकसित किया है।
  • इस संस्थान में बायोमेडिकल इंजीनियरिंग विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर फाल्गुनी पति और उनकी अनुसंधान टीम ने एक आसान और नवाचारी प्रयोग करते हुए मानव और गोवंशीय पशुओं की निष्क्रिय हो चुकी कॉर्निया से हाइड्रोजेल तैयार किया है।
  • इस हाइड्रोजेल का उपयोग जटिल सर्जरी के बदले किया जाएगा
  • अभी तक चोट लगने के बाद कॉर्निया को क्षतिग्रस्त होने से रोकने के लिए कोई समाधान देश में उपलब्ध नहीं है।
  • अनुसंधान टीम के अनुसार चोट के तुरंत बाद हाइड्रोजेल लगाने से कॉर्निया को क्षतिग्रस्त हुए बिना फिर से विकसित किया जा सकता है।

लेखक- विजय

संबंत लिंक भी देखें…

https://newsonair.gov.in/News?title=IIT-Hyderabad-researchers-developed-an-alternative-to-corneal-transplantation&id=427111