कैबिनेट द्वारा विश्वस्तरीय एकीकृत प्रदर्शनी-सह-कन्वेंशन सेंटर की स्थापना को मंजूरी

Cabinet approves setting up of a world class Integrated Exhibition-cum-Convention Centre at Pragati Maidan

प्रश्न-हाल ही में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने कहां पर विश्वस्तरीय एकीकृत प्रदर्शनी-सह-कन्वेंशन सेंटर की स्थापना को मंजूरी दी?
(a) बंगलुरू
(b) नई दिल्ली
(c) जयपुर
(d) हैदराबाद
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 जनवरी, 2017 को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने एक विश्वस्तरीय एकीकृत प्रदर्शनी सह-कन्वेंशन सेंटर (Integrated Exhibiliton-Cum-Convention Centre:IECC) की स्थापना द्वारा प्रगति मैदान नई दिल्ली के पुनर्विकास को मंजूरी प्रदान की।
  • इसका विकास भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) जो कि वाणिज्य विभाग के तहत एक मिनीरत्न श्रेणी-1 कंपनी है, द्वारा किया जाएगा।
  • इस परियोजना की कुल लागत 2,254 करोड़ रुपये होगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=157618
http://www.aninews.in/newsdetail-Mg/Mjk2NzA3/cabinet-approves-setting-up-of-world-class-integrated-exhibition-cum-convention-centre.html
http://www.thehindu.com/business/Cabinet-okays-proposal-to-redevelop-Pragati-Maidan/article17088756.ece
http://hindi.business-standard.com/storypage.php?autono=129569