केरल में मछली की नई प्रजातियों की खोज

Discovering new species of fish in Kerala

प्रश्न-निम्नलिखित में से किस राज्य में मछली की नई प्रजातियों की खोज की गई है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) गोवा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 16 जुलाई, 2015 को प्रकाशित ‘इंटरनेशनल जर्नल ऑफ प्योर एंड अप्लाइड जूलोजी’ में प्रकाशित शोध पत्र के अनुसार केरल के ‘कायमकुलम शहर में मछली की एक नई प्रजाति’ ‘पुन्टिअस डोली-कॉप्टरस’ (Puntius Dolichopterus) की खोज की गई है।
  • उल्लेखनीय है कि मछली की इस नई प्रजाति की खोज एवं नामकरण बेबी जॉन मेमोरियल गवर्नमेंट कालेज, कोल्लम के प्राणीशास्त्र विभाग के प्रमुख मैथ्यूज पलमूट्टी द्वारा किया गया।
  • गौरतलब है कि यह मछली की विशेषताओं में लंबे पेक्टोरल पंख, छोटे पृष्ठीय रीढ़, बड़े सिर, कम संख्या में पार्श्व रेखा स्केल और पूर्व-पृष्ठीय स्केल शामिल हैं।
  • नई महली के नाम का ‘डोलीकॉप्टरस’ शब्द ग्रीक भाषा के दो शब्दों-‘डोलीखोस’ और ‘प्टेरान’ (Pteron) से बना है जिसके अर्थ क्रमशः ‘लंबा’ और ‘पंख’ है।
  • इस मछली का शरीर चांदी सदृश, पृष्ठीय पंख हल्का नारंगीलाल, पेक्टोरल एवं एनल पंख हरित पीले, उदर पंख पीले और दुम पंख सांवले रंग के हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.ijpaz.com/index.php/ijpaz/article/view/255
http://www.ijpaz.com/index.php/ijpaz/article/view/255/pdf_1
http://www.thehindu.com/sci-tech/energy-and-environment/new-fish-species-discovered-in-kerala/article7440465.ece
http://navbharattimes.indiatimes.com/state/other-states/other-cities/new-species-found-in-kerala/articleshow/48137037.cms