केंद्र सरकार द्वारा ताजमहल के आस-पास औद्योगिक प्रदूषण से निपटने हेतु समिति गठित

High level Inter ministerial meeting held to deliberate on issues of pollution affecting Taj Mahal, in New Delhi

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने ताजमहल के आस-पास औद्योगिक प्रदूषण से समिति गठित की?
(a) सी.के. मिश्रा
(b) टी.के. विश्वनाथन
(c) दुर्गाशंकर मिश्रा
(d) दीपक अग्रवाल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 16 जुलाई, 2018 को केंद्र सरकार ने ताजमहल के आस-पास औद्योगिक प्रदूषण से निपटने हेतु एक समिति का गठन किया।
  • केंद्रीय पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन सचिव सी.के. मिश्रा समिति के अध्यक्ष होंगे।
  • इसके अलावा समिति में एनईईआरआई (NEERI), आईआईटी (IITs) और कई अन्य मंचों के विशेषज्ञ शामिल है।

लेखक विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=180619
https://www.jagranjosh.com/current-affairs/high-level-inter-ministerial-meeting-held-to-deliberate-on-issues-of-pollution-affecting-taj-mahal-1531798677-1
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/govt-forms-panel-to-tackle-industrial-pollution-near-taj-mahal-118071601251_1.html