केंद्र सरकार द्वारा केला अनुसंधान केंद्र का शिलान्यास

Banana Research Centre at Gorole, Vaishali, Bihar

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने कहां पर केला अनुसंधान केंद्र का शिलान्यास किया?
(a) भागलपुर
(b) पटना
(c) वैशाली
(d) रीवा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 मार्च, 2017 को केंद्र सरकार द्वारा गोरौल, वैशाली (बिहार) में केला अनुसंधान केंद्र का शिलान्यास किया गया।
  • केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने इस अनुसंधान केंद्र का शिलान्यास किया।
  • ज्ञातव्य है कि भारत में केले का उत्पादन 14.2 मिलियन टन है।
  • भारत का केला उत्पादन में विश्व में प्रथम स्थान एवं क्षेत्रफल की दृष्टि से तीसरा स्थान है।
  • राज्यों में महाराष्ट्र केला उत्पादन में सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है, तमिलनाडु का द्वितीय स्थान है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=159158
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59943
https://twitter.com/RadhamohanBJP/status/840538512009154560
https://www.telegraphindia.com/1170315/jsp/bihar/story_140621.jsp#.WMpHtdJ97IU