केंद्र सरकार द्वारा एनसीआरबी का बीपीआरडी के साथ विलय

NCRB merged with bureau of police research

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) का पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (BPRD) के साथ विलय किया गया। एनसीआरबी की स्थापना कब हुई थी?
(a) वर्ष 1970
(b) वर्ष 1986
(c) वर्ष 1982
(d) वर्ष 1973
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 अगस्त, 2017 को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) का पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (BPRD) के साथ विलय किया गया।
  • इससे दोनों संगठनों के अपराध डेटा संग्रह और शोध प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा।
  • इसके अलावा इससे पुलिस से संबंधित विकास कार्यों की दक्षता में सुधार एवं संसाधन के सर्वोच्च उपयोग को बढ़ावा मिलेगा।
  • उल्लेखनीय है कि एनसीआरबी की स्थापना वर्ष 1986 में केंद्रीय पुलिस संगठन के रूप में देश के सभी राज्यों से विभिन्न मापदंडों पर अपराध आंकड़ों को इकठ्ठा करने के लिए हुई थी।
  • इसके अलावा यह महत्वाकांक्षी अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क (CCTNS) भी लागू कर रहा है।
  • बीपीआरडी की स्थापना वर्ष 1970 में हुई थी।
  • यह एक राष्ट्रीय पुलिस संगठन है जो पुलिस से संबंधित विषयों एवं मुद्दों पर अनुसंधान और विकास एवं अध्ययन करता है।
  • ये दोनों ही संगठन गृह मंत्रालय के अधीनस्थ हैं।

संबंधित लिंक
http://www.ptinews.com/news/8959024_Govt-merges-NCRB-with-BPRD-.html
http://timesofindia.indiatimes.com/india/ncrb-merged-with-bureau-of-police-research/articleshow/59937118.cms