केंद्रीय सूचना आयोग के नए भवन का उद्घाटन

प्रश्न-केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) किस अधिनियम द्वारा स्थापित शीर्ष अपीलीय निकाय है?
(a) सूचना अधिनियम, 2004
(b) सूचना अधिनियम, 2005
(c) सूचना अधिनियम, 2006
(d) सूचना अधिनियम, 2011
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6 मार्च, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित मुनीरका में केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के नए भवन का उद्घाटन किया।
  • इस भवन को पर्यावरण अनुकूल रेटिंग ग्रह-IV प्रदान की गई है जो ऊर्जा में बचत सुनिश्चित करेगी और पर्यावरण संरक्षण में मददगार होगी।
  • इस नवीन भवन से आयोग द्वारा अपना कामकाज एक स्थान से संचालित किया जा सकेगा।
  • इससे पूर्व इस आयोग का कामकाज किराए के दो भवनों (अगस्त क्रांति भवन एवं ओल्ड जेएनयू बिल्डिंग) से संचालित होता था।
  • नया भवन हरित प्रौद्योगिकी से राष्ट्रीय भवन निर्माण द्वारा निर्मित कराया गया है।
  • यह भवन पांच मंजिला है जिसमें सभी सुनवाई कक्ष अत्याधुनिक आईटी और वीडियो कांफ्रेंसिंग से लैस है।
  • केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) सूचना अधिनियम, 2005 द्वारा स्थापित शीर्ष अपीलीय निकाय है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=177045
https://www.narendramodi.in/ka/prime-minister-narendra-modi-inaugurates-new-premises-of-central-information-commission-in-munirka-delhi-539213
https://timesofindia.indiatimes.com/india/pm-modi-to-inaugurate-new-cic-building-tomorrow/articleshow/63171597.cms
http://www.india.com/news/india/pm-modi-inaugurates-new-central-information-commission-building-in-delhi-2929486/
https://theprint.in/policy/pm-inaugurates-new-information-commission-hq-but-hasnt-appointed-members-in-2-years/40008/
https://www.narendramodi.in/hi/prime-minister-narendra-modi-inaugurates-new-premises-of-central-information-commission-in-munirka-delhi-539213