केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर (द्वितीय संशोधन) विधेयक‚ 2023

प्रश्न – केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर (द्वितीय संशोधन) विधेयक‚ 2023 के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह विधेयक 20 दिसंबर‚ 2023 को राज्य सभा द्वारा पारित किया गया।
(b) यह विधेयक केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर अधिनियम‚ 2001 में संशोधन करता है।
(c) इस विधेयक में अपीलीय अधिकरण के अध्यक्ष की आयु सीमा 67 से बढ़ाकर 70 वर्ष करने का प्रावधान है।
(d) न्यायाधिकरण के सदस्यों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 50 वर्ष निर्धारित की गई है।
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

  • केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर अधिनियम‚ 2017 के 2 अनुच्छेदों को समाप्त करने के मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश के बाद यह विधेयक लाया गया है।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.financialexpress.com/policy/economy-gst-amendment-bill-2023-lok-sabha-passes-bill-to-raise-age-limit-of-president-members-of-gstat-3342502/

https://economictimes.indiatimes.com/news/india/central-goods-and-services-tax-second-amendment-bill-2023-passed-by-rajya-sabha/articleshow/106158181.cms