केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा पांच रेल परियोजनाओं की स्वीकृति

five railway projects have been approved by the Cabinet Committee

प्रश्न-केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे में सुधार हेतु कितने करोड़ रुपये मूल्य की रेल परियोजनाओं को मंजूरी दी गई?
(a) 10,736 करोड़ रुपये
(b) 10,636 करोड़ रुपये
(c) 9,032 करोड़ रुपये
(d) 1,535 करोड़ रुपये
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 25 मई, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने विभिन्न राज्यों में बुनियादी ढांचे में सुधार हेतु 10,736 करोड़ रुपये मूल्य की पांच रेल परियोजनाओं की स्वीकृति दी।
  • इनमें मौजूदा रेल लाइनों के दोहरीकरण की तीन व व्यस्त मार्गों पर तीसरी रेल लाइन बिछाने की दो परियोजनाएं शामिल हैं।
  • पांच परियोजनाएं निम्नलिखित हैं-
  • 180.77 किलोमीटर रोजा-सीतापुर कैंट बुढ़वल बड़ी लाईन सिंगल लाईन का दोहरीकरण। इसका निर्माण पांच वर्षों में किया जाएगा।
  • 278.7 किलोमीटर लंबी बीना-कटनी तीसरी लाईन परियोजना। यह रेल लाइन पांच वर्षों में तैयार होगी।
  • 264.6 किलोमीटर वाली विजयनगरम और तीतलागढ़ तीसरी लाईन परियोजना। यह रेल लाइन पांच वर्षों में पूरी होगी।
  • 116.17 किलोमीटर लंबी सुरेंद्र नगर-राजकोट रेल लाईन का दोहरीकरण। यह चार वर्षों में पूरी होगी।
  • 467 किलोमीटर लंबी पुणे-मिराज -लोंडा रेल लाइन का दोहरीकरण। यह परियोजना पांच वर्षों में पूरी होगी।
  • हाल ही में रेल मंत्रालय द्वारा यात्रियों को सुविधा प्रदान की गई हैं कि वे अपने मोबाइल से रेलवे पूछताछ नंबर 139 पर फोन या एसएमएस करके टिकट कैंसिल भी करवा सकते हैं।
  • यह सुविधा आईआरसीटीसी के वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=52128
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=52126
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=52123
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=52122
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=52120