केंद्रीय मंत्रिपरिषद का विस्तार

Union Council of Ministers expanded with 19 new Ministers of State

प्रश्न-5 जुलाई, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद का विस्तार करते हुए कितने नए मंत्रियों को शामिल किया?
(a) 18
(b) 20
(c) 19
(d) 12
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 जुलाई, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद का विस्तार करते हुए 19 नये मंत्रियों को शामिल किया।
  • राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में इन सभी नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
  • पर्यावरण मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रकाश जावड़ेकर को कैबिनेट मंत्री बनाया गया।
  • नए मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले सासदों में अजय टम्टा, अर्जुन राम मेघवाल, कृष्णा राज, रामदास अठावले, फग्गन सिंह कुलस्ते, एस.एस. अहलूवालिया, रमेश चंदप्पा जिगाजीनागी, विजय गोयल, राजेन गोहैन, अनिल माधव दवे, परुषोत्तम रुपाला, एम.जे. अकबर, जसवंत सिंह सुमनभाई भाभोर, डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, सुभाष रामराव भामरे, सुमनसुख एल. मंडाविया, अनुप्रिया पटेल, सी.आर.चौधरी तथा पी.पी. चौधरी शामिल हैं।
  • इस क्रम में पांच मंत्रियों को उनके पद से हटा दिया गया।
  • इनमें जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण राज्य मंत्री सांवरलाल जाट, कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री मोहनभाई कल्याणजीभाई कुंडरिया, पंचायत राज्य राज्य मंत्री निहालचंद, जनजातीय मामलों के राज्यमंत्री मनसुखभाई धनजीभाई वसावा तथा मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री राम शंकर कठेरिया शामिल हैं।
  • इस विस्तार के उपरांत अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कुल 78 मंत्री हो गए हैं। पहले 66 थे।
  • इसमें 27 कैबिनेट मंत्री, 12 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा 38 राज्यमंत्री शामिल हैं।
  • इस मंत्रिमंडल विस्तार के पश्चात कुछ मंत्रियों के विभाग में बदलाव किया गया जो इस प्रकार है-
    (i) स्मृति जुबिन ईरानी-कपड़ा मंत्रालय
    (ii) प्रकाश जावड़ेकर – मानव संसाधन विकास मंत्रालय
    (iii) रविशंकर प्रसाद-विधि एवं न्याय, इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
    (iv) नरेंद्र सिंह तोमर-ग्रामीण विकास, पंचायती राज पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय
    (v) चौधरी बीरेंद्र सिंह-इस्पात मंत्रालय
    (iv) वेंकैया नायडू-सूचना और प्रसारण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार
    (vii) सदानंद गौड़ा-सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय
    (viii) मनोज सिन्हा-संचार का स्वतंत्र प्रभार
    (ix) अनिल माधव दवे – पयार्वरण, वन एवं जलवायु मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार)

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/union-council-of-ministers-expanded-with-19-new-ministers-of-state/?comment=disable
http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/portfolios-of-the-union-council-of-ministers-2/
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=146788