कीरोन पोलार्ड

प्रश्न-20 अप्रैल‚ 2022 को वेस्टइंडीज के क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड्र ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। विकल्प में उनके संबंध में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय वन-डे में अप्रैल‚ 2007 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध पदार्पण किया था।
(b) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वह मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं।
(c) अपने अंतरराष्ट्रीय वन-डे कैरियर में उन्होंने 123 मैच खेले हैं।
(d) अंतरराष्ट्रीय टेस्ट में उन्होंने मात्र 10 टेस्ट मैच खेले हैं।
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

  • 20 अप्रैल‚ 2022 को वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा।
  • पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय वन-डे में अप्रैल‚ 2007 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध पदार्पण किया था।
  • उन्होंने अपना अंतिम वन-डे मैच फरवरी‚ 2022 में भारत के विरुद्ध खेला।
  • अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में उन्होंने जून‚ 2008 में ओवल में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पदार्पण किया और अंतिम टी-20 मैच फरवरी‚ 2022 में कोलकाता में भारत के विरुद्ध खेला।
  • इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वह मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं।
  • उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर में वेस्टइंडीज की तरफ से 123 वन-डे और 101 टी-20 मैच खेला है।
  • पोलार्ड ने अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर में एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है।
  • टी-20 प्रारूप में पोलार्ड वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं।
  • पोलार्ड एकमात्र ऐसे पुरुष खिलाड़ी हैं‚ जिन्होंने 100 से अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद भी एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है।
  • टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में एक ओवर में 6 छक्के जड़ने वाले पोलार्ड दूसरे खिलाड़ी हैं।
  • यह उपलब्धि उन्होंने वर्ष 2021 में श्रीलंका के विरुद्ध अकिला धनंजय के ओवर में हासिल की थी।
  • इसके अलावा पोलार्ड ने आईपीएल में अब तक 189 मैचों में 3412 रन बनाए हैं एवं 69 विकेट लिए हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.icc-cricket.com/news/2582199#:~:text=The%20legendary%20West%20Indies%20all,forward%20in%20West%20Indian%20colours%E2%80%9D.