किसान विकास-पत्र

प्रश्न-निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) किसान विकास-पत्र की शुरूवात 1 अप्रैल, 1988 को हुई थी।
(2) किसान विकास-पत्र में निवेश की उच्चतम सीमा 50,000 रुपए निर्धारित है।
(3) श्रीमती श्यामलता गोपीनाथ समिति की रिपोर्ट के बाद वर्ष 2011 में किसान विकास-पत्र को बंद कर दिया गया था।
(4) 18 नवंबर, 2014 को किसान विकास-पत्र फिर से शुरू किया गया।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही हैं/है?
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1, 3 और 4
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(c)

संबंधित तथ्य

  • 18 नवंबर, 2014 को देश में बचत को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सरकार ने किसान विकास-पत्र (KVP) को फिर से लॉन्च किया है।
  • गौरतलब है कि पूर्ववर्ती सरकार ने वर्ष 2011 में तत्कालीन रिजर्व बैंक की डिप्टी गवर्नर श्रीमती श्यामलता गोपीनाथ समिति की रिपोर्ट के बाद किसान विकास-पत्र को बंद करने का फैसला लिया था।
  • उल्लेखनीय है कि देश की बचत दर पिछले 2-3 साल में 36.8 प्रतिशत रिकॉर्ड स्तर से घटकर 30 प्रतिशत से नीचे आ गई है।
  • किसान विकास पत्र 1,000 रुपये, 5,000 रुपये, 10,000 रुपये और 50,000 रुपये के अंकित मूल्यों में जारी किए जाएंगे।
  • किसान विकास-पत्र में निवेश की कोई उच्चतम सीमा निर्धारित नहीं है।
  • इस योजना में निवेश किया गया धन 100 माह के पश्चात दोगुना हो जाएगा। इसकी ब्याज दर 8.7 प्रतिशत है।
  • ज्ञातव्य हो कि किसान विकास-पत्र की शुरूआत 1 अप्रैल, 1988 को हुई थी।

संबंधित लिंक भी देखें……
http://finmin.nic.in/the_ministry/dept_eco_affairs/budget/KVP_Adv18112014.pdf
http://finmin.nic.in/the_ministry/dept_eco_affairs/budget/KisanVikasPatra18112014.pdf
http://finmin.nic.in/recent_updates_archives.asp
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=31528
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=32001
http://www.thehindubusinessline.com/industry-and-economy/banking/no-pan-requirement-for-investment-in-kisan-vikas-patra/article6610793.ece
http://articles.economictimes.indiatimes.com/2014-10-20/news/55236544_1_kvp-unbanked-savings-shyamala-gopinath-committee-report