काशी तमिल संगमम‚ 2022

प्रश्न-‘काशी तमिल संगमम’‚ से संबंधित निम्न कथनों पर विचारक कीजिए-
(1) यह कार्यक्रम 16 नवंबर से 19 दिसंबर‚ 2022 के मध्य वाराणसी (काशी) में आयोजित होगा।
(2) इसका आयोजन संस्कृति मंत्रालय‚ भारत सरकार द्वारा किया जाएगा।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) और (2) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • ‘‘एक भारत‚ श्रेष्ठ भारत’ की समग्र रूपरेखा और भावना के तहत आयोजित होने वाला ये संगम प्राचीन भारत और समकालीन पीढ़ी के बीच एक सेतु का निर्माण करेगा।
  • यह ज्ञान के विभिन्न पहलुओं साहित्य‚ प्राचीन ग्रंथों‚ दर्शन आध्यात्मिकता‚ संगीत‚ नृत्य‚ नाटक‚ योग‚ आयुर्वेद‚ हथकरघा‚ हस्तशिल्प के साथ-साथ आधुनिक नवाचार‚ व्यापारिक आदान-प्रदान एजुटेक एवं अगली पीढ़ी की अन्य प्रौद्योगिकी आदि जैसे विषयों पर केंद्रित होगा।

लेखक-विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://kashitamil.iitm.ac.in/