काशांग जल विद्युत परियोजना

CM inaugurates first phase of Kashang hydel project

प्रश्न-काशांग जल विद्युत परियोजना किस राज्य में स्थित है?
(a) मणिपुर
(b) नागालैंड
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) जम्मू-कश्मीर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 सितंबर, 2017 को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने जनजातीय किन्नौर जिले में काशांग जल विद्युत परियोजना (65 मेगावाट) के पहले चरण का उद्घाटन किया।
  • यह परियोजना हिमाचल प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन द्वारा क्रियान्वित है।
  • यह 195 मेगावाट (65×3 मेगावट) की परियोजना है।
  • यह परियोजना वर्ष 2009 में शुरू हुई थी।
  • राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल में लंबित कुछ पुनर्वास विवादों के कारण, वर्तमान में मात्र 65 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है।

संबंधित तथ्य
http://indiatoday.intoday.in/story/cm-inaugurates-first-phase-of-kashang-hydel-project/1/1045809.html
http://timesofindia.indiatimes.com/city/shimla/virbhadra-inaugurates-1st-phase-of-kinnaur-project/articleshow/60469806.cms