काबुल

PM Modi inaugurates palace via video conference

प्रश्न-हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो क्रांफ्रेंसिंग के जरिए कहां स्थित ऐतिहासिक ‘स्टोर पैलेस’ का उद्धघाटन किया?
(a) बगदाद
(b) ढाका
(c) काबुल
(d) बगदाद
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 अगस्त, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संयुक्त रूप से काबुल स्थित पुनरुद्धार हुए ऐतिहासिक ‘स्टोर पैलेस’ का शुभारंभ किया गया।
  • ‘स्टोर पैलेस’ का निर्माण वर्ष 1880 में अमीर अब्दुल रहमान खान के शासन काल में हुआ था।
  • ‘स्टोर पैलेस को ‘कासरे-स्टार’ के नाम से जाना जाता है, जो गृह युद्ध में तबाह हो गया था।
  • स्टोर पैलेस के पुनरुद्धार के लिए वर्ष 2011 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की यात्रा के दौरान एक त्रिपक्षीय करार हुआ था।
  • यह करार आगा खान डेवलपमेंट नेटवर्क, अफगानिस्तान सरकार तथा भारत सरकार के मध्य हुआ था।
  • वर्ष 1919 में स्टोर पैलेस में रावलपिंडी समझौता हुआ था, जिसमें अफगानिस्तान को संप्रभु राष्ट्र घोषित किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=53708
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=149070
http://indiatoday.intoday.in/story/kabul-stor-palace-afghanistan-india-prime-minsiter-narendra-modi-ashraf-ghani/1/746094.html