कल्पना लाजमी

Filmmaker Kalpana Lajmi passes away at 64

प्रश्न-हाल ही में कल्पना लाजमी का निधन हो गया। वह थी-
(a)  साहित्यकार
(b)  फिल्म निर्देशक एवं निर्माता
(c)  अभिनेत्री
(d) इतिहासकार
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 सितंबर, 2018 को प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक एवं निर्माता कल्पना लाजमी का निधन हो गया। वह 64 वर्ष की थी।
  • वर्ष 1986 में उन्होंने ‘एक पल’ के साथ फिल्म बनाने की शुरूआत की।
  • वर्ष 1993 में बनी फिल्म ‘रुदाली’ से कल्पना लाजमी को अलग पहचान मिली।
  • इस फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • इसके अलावा इस फिल्म में प्रमुख भूमिका निभाने वाली डिंपल कपाड़िया को भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला।
  • वर्ष 2001 में बनी फिल्म ‘दमन: ए विक्टिम ऑफ मैरिटल वायलेंस’ के लिए रवीना टंडन को भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था।
  • वर्ष 2006 में सुष्मिता सेन और मिथुन चक्रवर्ती के अभिनय वाली फिल्म ‘चिंगारी’ उनकी अंतिम फिल्म थी।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://timesofindia.indiatimes.com/entertainment/hindi/bollywood/news/filmmaker-kalpana-lajmi-passes-away/articleshow/65918815.cms
https://economictimes.indiatimes.com/magazines/panache/noted-filmmaker-kalpana-lajmi-passes-away-at-64/articleshow/65918984.cms