कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश

New Chief Justice of Calcutta High Court

प्रश्न-हाल ही में कलकत्ता उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया?
(a) एस.टी. रामाराव
(b) टी.बी.एन. राधाकृष्णन
(c) आर.बी. महेन्द्रन
(d) टी.आर. राजशेखरन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 अप्रैल, 2019 को कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तोव्तिल भाष्करन नायर राधाकृष्णन (The B. Nair Radhakrishnon) ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण किया।
  • पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने न्यायमूर्ति टी.बी.एन. राधाकृष्णन को पद की शपथ दिलाई।
  • इससे पूर्व टी.बी.एन. राधाकृष्णन तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे।

लेखक-गजेंद्र प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.calcuttahighcourt.gov.in/Judges/177

http:// http://doj.gov.in/appointment-of-judges/latest-orders-appointment-transfer-etc

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/new-chief-justice-of-calcutta-high-court-sworn-in-119040401098_1.html