कमांडर अभिलाष टॉमी

प्रश्न-1 जुलाई, 2018 को भारतीय नौसेना के कमांडर अभिलाष टॉमी किस देश से आरंभ हुई समद्री यात्रा ‘गोल्डन ग्लोब रेस, 2018’ में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं?
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) स्पेन
(d) मैक्सिको
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 जुलाई, 2018 को भारतीय नौसेना के कमांडर अभिलाष टॉमी फ्रांस के लेस सैबल्स हार्बर से आरंभ हुई समुद्री यात्रा ‘गोल्डन ग्लोब रेस, 2018’ में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
  • वह प्रतिष्ठित गोल्डन रेस में आमंत्रित एकमात्र एशियाई नाविक हैं।
  • इसमें प्रतिभागियों को बिना रुके अकेले ही विश्व भर की जलयात्रा करनी है।
  • इस रेस की विशिष्टता यह है कि वर्ष 1968 के बाद से नए तकनीकी और डिजाइन के नाव इसमें भाग नहीं ले सकते हैं, इसलिए इसमें जीपीएस, उपग्रह संचार, नेविगेशन सहायक उपकरणों आदि के उपयोग प्रतिबंधित हैं।
  • उल्लेखनीय है कि गोल्डन ग्लोब रेस का आयोजन ब्रिटेन के सर रॉबिन नॉक्स जॉनस्टन (Sir Robin Knox Johnston) द्वारा वर्ष 1968 में भारतीय निर्मित नाव सुहैली (Suhaili) से उनके द्वारा की गई विश्व की पहली एकल नॉन-स्टॉप विश्व जलयात्रा (circumnavigation) के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है।
  • कमांडर अभिलाष टॉमी सुहैली की प्रतिकृति (replica of Suhaili) पर यात्रा करते हुए भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। जिसका नाम थूरिया है।
  • इस रेस के अप्रैल, 2019 में लेस सैबल्स डी ओलोन, फ्रांस में संपन्न हो जाने की उम्मीद है।

संबंधित लिंक…
http://goldengloberace.com/skipper/abhilash-tom/
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1537281