कबड्डी विश्व कप-2016

2016 Kabaddi World Cup

प्रश्न-हाल ही में संपन्न हुए कबड्डी विश्व कप, 2016 का विजेता कौन रहा?
(a) ईरान
(b) पाकिस्तान
(c) नेपाल
(d) भारत
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • स्टैंडर्ड स्टाइल के कबड्डी विश्व कप, 2016 का आयोजन अहमदाबाद (भारत) में संपन्न। (7 से 22 अक्टूबर, 2016)
  • प्रतिभागी टीमों की संख्या-12
  • प्रतिभागी टीमें-भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, ईरान, जापान, केन्या, पोलैंड, दक्षिण कोरिया, थाइलैंड, अर्जेंटीना तथा अमेरिका।
  • पूर्व में पाकिस्तान भी इस विश्व कप में प्रतिभाग करने वाला था किंतु भारत एवं पाकिस्तान के मध्य चल रहे तनाव के कारण पाकिस्तान को इस विश्व कप में प्रतिभाग करने की अनुमति नहीं प्रदान की गई।
  • प्रतियोगिता परिणाम-
    विजेता-भारत (38-29 से)
    उपविजेता-ईरान
  • भारतीय टीम के कप्तान अनूप कुमार एवं ईरान के कप्तान मेराज शेख थे।
  • मोस्ट सक्सेसफुल रेड्स-अजय ठाकुर , भारत (54 रेड्स)
  • सर्वाधिक रेड पाइंट-अजय ठाकुर (64 पॉइंट)
  • कबड्डी वर्ल्ड कप 2016, सर्वश्रेष्ठ उभरती हुई टीम-केन्या
  • सबसे मूल्यवान खिलाड़ी-जांग कुन ली (दक्षिण कोरिया)

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.2016kabaddiworldcup.com/matchcentre/282-scorecard
http://www.2016kabaddiworldcup.com/news/1103-anup-kumar-coach-s-tactics-helped-us-win