कनाडा में वैध हुआ गांजा

प्रश्न-हाल ही में कनाडा सरकार द्वारा रिक्रिएशनल गांजा वैध कर दिया गया, ऐसा करने वाला कनाडा राष्ट्र है विश्व में-
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 17 अक्टूबर, 2018 को कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा में रिक्रिएशनल गांजा (कैनाविस) को वैध कर दिया।
  • ऐसा करने वाला कनाडा विश्व का द्वितीय राष्ट्र है, पहला उरुग्वे है। उरुग्वे ने वर्ष 2013 में गांजा की बिक्री को वैध कर दिया था।
  • कनाडा में गांजा के उपयोग को वर्ष 1923 में अपराध बनाया गया परंतु 2001 से चिकित्सीय उपयोग हेतु वैध कर दिया गया।
  • कनाडा में कोई वयस्क अधिकृत उत्पादकों व विक्रेताओं से गांजा खरीद सकता है। एक व्यक्ति अपने पास 30 ग्राम तक गांजा रख सकता है तथा अपने घरों में अधिकतम चार पौधे लगा सकता है।
  • अनाधिकृत तौर पर गांजा की खरीद बिक्री को अभी भी अपराध की श्रेणी में रखा गया है।
  • किसी नाबालिक को गांजा या इस तरह का नशीला उत्पाद बेचने पर 14 साल तक की सजा का प्रावधान है।
  • 2015 के चुनाव प्रचार के दौरान कनाडा के वर्तमान राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो ने गांजा को वैध करने का वादा किया था, उनके अनुसार विश्व में गांजे संबंधी उत्पादों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कनाडा में ही होता है।
  • कनाडा सरकार के अनुमान के अनुसार गांजा बिक्री से कर राजस्व में सालाना 400 मिलियन डॉलर की वृद्धि होगी।

संबंधित लिंक…
https://www.nytimes.com/2018/10/17/world/canada/marijuana-pot-cannabis-legalization.html
https://www.bbc.com/news/world-us-canada-45806255