ओडीएफ कलेक्टर सम्मेलन

MDWS organizes ODF Collectors’ Conference on Swachh Bharat in LBSNAA

प्रश्न-ओडीएफ कलेक्टर सम्मेलन का आयोजन किस अकादमी में किया गया?
(a) राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी
(b) लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी
(c) भारतीय सैन्य अकादमी
(d) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 29 से 30 जून, 2017 तक पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत कलेक्टर सम्मेलन आयोजित किया गया।
  • यह सम्मेलन कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के स्वच्छता पखवाड़ा समारोह का एक हिस्सा भी था जिसके अंतर्गत पखवाड़े की अवधि तक लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी का नाम परिवर्तित कर स्वच्छ भारत अकादमी रखा गया।
  • इस सम्मेलन का आयोजन देश भर के सफल जिलों और राज्यों में खुले में शौच मुफ्त (ओडीएफ) सत्यापन दिशा निर्देर्शों, स्थिरता, सफल ओडीएफ मॉडलों और सर्वश्रेष्ठ प्रयासों पर विचार-विमर्श के संदर्भ में किया गया।
  • सम्मेलन में स्वच्छता के क्षेत्र में कार्यरत 100 जिलों के कलेक्टर, 20 राज्य प्रतिनिधि, विकास साझेदार, क्षेत्रीय विशेषज्ञ और मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भागीदारी की।
  • सम्मेलन के दौरान प्रतिभागियों के बीच विभिन्न थीमों जैसे ओडीएफ प्रक्रिया, सत्यापन, स्थिरता, ठोस द्रव्य अपशिष्ट प्रबंधन, व्यावहारिक परिवर्तन, संचार एवं स्वच्छ भारत मिशन से संबद्ध विभिन्न पहलुओं पर सामूहिक अभ्यास किया गया।
  • इस अवसर पर भागीदार राज्यों द्वारा एक प्रदर्शनी भी आयोजित की गई।

संबंधित तथ्य
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=65775
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=167025