ओडिशा सरकार की संपूर्ण (SAMPURNA) योजना

Rs 1000 for pregnant women in Odisha to come to hospital

प्रश्न-गर्भवती महिलाओं की अस्पताल तक पहुंच में आर्थिक मदद वाली, हाल ही में लांच की गई ओडिशा सरकार की योजना है-
(a) संपूर्ण
(b) स्वपूर्ण
(c) संपूरक
(d) संयोजक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 23 सितंबर, 2017 को ओडिशा सरकार द्वारा ‘संपूर्ण’ (SAMPURNA-Sishu Abond Matru Mrtiyuhara Purna Nirakaran Abhijan) योजना लांच की गई।
  • योजना के तहत दुर्गम क्षेत्रों से गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लाने के लिए लगने वाले परिवहन लागत के रूप में सरकार द्वारा 1,000 रुपये का प्रावधान किया है।
  • सरकार ने योजना को राज्य के बजट के तहत शुरू किया है।
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य ‘शिशु मृत्यु दर’ के साथ ही ‘मातृ मृत्यु दर’ को कम करना तथा संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना है।
  • ओडिशा सरकार द्वारा संपूर्ण योजना के तहत प्रतिवर्ष 6 करोड़ रुपये का व्यय अनुमानित है।
  • योजना के तहत पात्र लाभार्थी दुर्गम क्षेत्र में स्थित गांवों की निवासी होगी।
  • जहां 102/108 एम्बुलेंस या चार पहिया वाहनों की पहुंच दुष्कर है।
  • योजना में ओडिशा के 30 जिलों में विस्तृत 7853 गांवों को शामिल किया जाएगा।
  • योजना से प्रत्येक वर्ष 60,000 से अधिक गर्भवती महिलाओं के लाभान्वित होने की संभावना है।

संबंधित लिंक
http://www.newindianexpress.com/states/odisha/2017/sep/23/rs-1000-for-pregnant-women-in-odisha-to-come-to-hospital-1661753.html
http://indiatoday.intoday.in/story/rs-1000-for-pregnant-women-to-come-to-hospital/1/1054596.html