ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के नए सहायक कोच

Ricky Ponting to join Australia's coaching staff for World Cup

प्रश्न-हाल ही में किसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया है?
(a) स्टीव स्मिथ
(b) एलन बॉर्डर
(c) जस्टिन लैगंर
(d) रिकी पोंटिंग
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 8 फरवरी, 2019 को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पूर्व कप्तान और बल्लेबाज रिकी पोंटिंग को क्रिकेट विश्व कप, 2019 के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का सहायक कोच नियुक्त किया है।
  • दो बार के विश्व कप कप विजेता कप्तान पोंटिंग का मुख्य फोकस बल्लेबाजी पर होगा।
  • पोंटिंग ने अपने अंतरराष्ट्रीय कॅरियर में 168 टेस्ट (कुल रन 13378), 375 एकदिवसीय (कुल रन 13704) तथा 17 टी-20 (कुल रन 401) मैच खेले हैं।
  • ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर हैं।
  • उल्लेखनीय है कि पुरुष क्रिकेट विश्व कप, 2019 इंग्लैंड और वेल्स की मेजबानी में 30 मई से 14 जुलाई, 2019 के मध्य खेला लाएगा।

लेखक-बृजेश रावत

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.theguardian.com/sport/2019/feb/08/ricky-ponting-to-join-australias-coaching-staff-for-world-cup

https://www.indiatoday.in/sports/cricket/story/ricky-ponting-justin-langer-australia-2019-icc-world-cup-1451100-2019-02-08

https://scroll.in/field/912469/ricky-ponting-will-join-australia-s-coaching-staff-for-world-cup-campaign

https://www.cricketcountry.com/news/australian-cricket-news-ricky-ponting-to-join-australias-coaching-staff-for-world-cup-800733