एसीसी महिला टी-20 इमर्जिंग टीम एशिया कप, 2023

प्रश्न – 12-21 जून के मध्य हांगकांग में संपन्‍न एसीसी महिला टी-20 इमर्जिंग टीम एशिया कप, 2023 के संबंध में विकल्‍प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) एसीसी महिला टी-20 इमर्जिंग टीम एशिया कप, 2023 का खिताब भारत ए ने बांग्लादेश ए को पराजित कर जीता है।
(b) इस टूर्नामेंट में 8 टीमों ने भाग लिया।
(c) इस टूर्नामेंट में भारत की श्रेयांका पाटिल प्‍लेयर ऑफ द सीरीज चुनी गई।
(d) टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन (59) बांग्लादेश की नाहिदा अख्तर ने बनाए।
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

  • इस टूर्नामेंट में सर्वोच्‍च स्कोर (नाबाद 57 रन) बांग्लादेश ए की मुर्शिदा खातून ने बनाए।
  • सर्वोच्‍च टोटल रन (148/6) बांग्लादेश ए ने मलेशिया के विरुद्ध बनाया।
  • भारत ए टीम की कप्‍तान श्वेता शेहरावत और बांग्लादेश ए टीम की कप्‍तान लता मंडल थी।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.espncricinfo.com/series/asian-cricket-council-women-s-emerging-teams-cup-2023-1379666