एसबीआई और एनईएसएल में समझौता

SBI inks information utility pact with NeSL

प्रश्न-आईबीबीआई के साथ पंजीकृत पहला सूचना यूटिलिटी (आईयू) है-
(a) एनटीएसएल
(b) एनईएसएल
(c) एनटीपीएल
(d) एनपीएसएल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 जनवरी, 2018 को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने दिवालिया और दिवालियापन बोर्ड (आईयू) विनियमन, 2017 के तहत वित्तीय और सुरक्षा जानकारी साझा करने हेतु राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सर्विसेज लिमिटेड (एनईएसएल) के साथ सूचना यूटिलिटी ‘आईयू’ समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • एनईएसएल आईबीबीआई के साथ पंजीकृत पहला आईयू है।
  • कंपनी की स्थापना भारतीय स्टेट बैंक, भारतीय जीवन बीमा निगम, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक सहित 17 वित्तीय संस्थाओं द्वारा की गई है।

संबंधित लिंक
https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/sbi-inks-information-utility-pact-with-nesl/article22595501.ece