एशिया के पहले ‘जिप्स गिद्ध पुनरोद्भव कार्यक्रम’ का शुभारंभ

Asia's first ‘Gyps Vulture Reintroduction Programme' launched

प्रश्न-जटायु प्रजनन एवं संरक्षण केंद्र कहां स्थित है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) पंजाब
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने 3 जून, 2016 को हरियाणा के पंचकुला जिले के पिनजोर में एशिया के पहले ‘जिप्स गिद्ध पुनरोद्भव कार्यक्रम’ (Gyps Vulture Reintroduction Programme) की शुरूआत की।
  • कार्यक्रम का शुभारंभ पिनजोर, हरियाणा के ‘जटायु प्रजनन एवं संरक्षण केंद्र’ से किया गया।
  • यह केंद्र एशिया में अपनी तरह का पहला केंद्र है जो लुप्तप्राय प्रजातियों के संरक्षण में प्रमुख योगदान करता है। यह ‘बीड़ शिकारगाह वन्यजीव अभयारण्य’ में स्थित है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=145965
http://haryanaforest.gov.in/JCBC.aspx