एशिया की सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट

MC Mary Kom Asia's Best Female Athlete
प्रश्न-हाल ही में किसे ‘अवॉर्ड फॉर एशिया’ के अंतर्गत एशिया की सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट चुना गया है?
(a) ताई त्जु-यिंग
(b) हिमा दास
(c) एम.सी. मैरीकॉम
(d) रातचानोक इंतानोन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • अगस्त, 2019 में एशियन स्पोर्ट्स राइटर्स यूनियन (AIPS Asia) के पहले पुरस्कार ‘अवॉर्ड फॉर एशिया’ का वितरण मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर में किया गया।
  • छह बार की विश्व चैंपियन भारतीय महिला मुक्केबाज एम.सी. मैरीकॉम को ‘सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट’ पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • दक्षिण कोरिया के स्टार फुटबॉलर हेयुंग मिन को ‘सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट’ का पुरस्कार दिया गया।
  • कतर पुरुष फुटबॉल टीम और जापान महिला फुटबॉल टीम को एशिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों का पुरस्कार प्रदान किया गया।

लेखक-बृजेश कुमार रावत

संबंधित लिंक भी देखें…

http://aipsasiamedia.com/Art/-AWARDS-FOR-ASIA-SON-10245

https://www.asianage.com/sports/in-other-sports/290819/mc-mary-kom-wins-aips-asias-best-asian-female-athlete-award.html

https://www.firstpost.com/sports/mary-kom-named-best-female-asian-athlete-at-awards-for-asia-son-heung-min-bags-best-male-athlete-award-7255401.html