एशिया कप क्वालीफायर, 2018

प्रश्न-6 सितंबर, 2018 को मलेशिया में संपन्न क्रिकेट एशिया कप क्वालीफायर, 2018 में किस टीम ने एशिया कप, 2018 के लिए अर्हता प्राप्त कर ली?
(a) हांगकांग
(b) मलेशिया
(c) नेपाल
(d) सिंगापुर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 29 अगस्त से 6 सितंबर, 2018 के मध्य क्रिकेट एशिया कप क्वालीफायर, 2018 टूर्नामेंट मलेशिया की मेजबानी में संपन्न हुआ।
  • एशिया की 6 टीमों-हांगकांग, मलेशिया, नेपाल, ओमान, सिंगापुर एवं यूएई ने टूर्नामेंट में प्रतिभाग किया।
  • प्रतियोगिता का फाइनल मैच 6 सितंबर को किनरारा एकेडमी ओवल, बंडार किनरारा (मलेशिया) स्टेडियम में खेला गया।
  • हांगकांग ने फाइनल मैच में यूएई को 2 विकेट से पराजित कर एशिया कप, 2018 के लिए अर्हता प्राप्त कर ली।
  • टूर्नामेंट में सर्वाधिक 16 विकेट लेने वाले यूएई के गेंदबाज अहमद राजा को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया है।
  • अब ICC के पांच पूर्ण सदस्य एशियाई देशों भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के साथ हांगकांग एशिया कप, 2018 के खिताबी मुकाबले में उतरेगा।
  • एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) द्वारा प्रशासित एशिया कप, 2018 यूएई में 15-28 सितंबर, 2018 के मध्य आयोजित किया जाएगा।
  • भारत, पाकिस्तान और हांगकांग को ‘ग्रुप A’ में तथा अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश को ‘ग्रुप B’ में रखा गया है।

संबंधित लिंक…
https://www.cricbuzz.com/cricket-series/2744/asia-cup-qualifier-2018/matches
http://www.asiancricket.org/index.php/tournaments/acc-asia-cup-qualifier-2018/3290